विधायक निरल पूर्ति ने सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चिकित्सा से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में राज्य कर रहा विकास : निरल पूर्ति

199

चाईबासा : मंझारी प्रखंड के अन्तर्गत पंचायत ईपिलसिगीं ग्राम टंगराई सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास मगंलवार को हुआ। मुख्य अतिथि मझगांव विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति ने सड़क निर्माण का  शिलान्यास अपने हाथो से किया। इस मौके पर विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि यह सड़क काफी समय से अधूरा था, इसको लेकर संबंधित विभाग से मिलकर विशेष मांग के आधार पर इसका शिलान्यास किया जा रहा है। इस सड़क के बनने से दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में पूरी तरह सुविधा होगी। खासकर बरसात के समय इस सड़क से गुजरने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लगभग 4000 फीट पीसीसी का निर्माण होने से सभी मौसम में लोगों को आसानी होगी। वर्तमान समय मझगांव विधानसभा क्षेत्र में सभी जरूरत के अनुसार सड़कों का निर्माण, पुल, पुलिया, चेक डैम, तालाब , चौक चौराहों पर लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही जरूरतमंद लोगों तक विकास कार्य कैसे पहुंचे इसके बारे काफी गंभीर होकर कार्य कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें : दिनदहाड़े लूट की घटना को पुलिस ने किया 12 घंटे में उद्भेदन, 3 को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

विधायक ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य विकास के राह पर आगे बढ़ रहा है। उसे दूसरे राज्य प्रेरणा के रूप में ले रहे हैं। लॉकडाउन में कोरोना संक्रमण से परेशान लोगों के लिए जिस प्रकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिकित्सा मदद उपलब्ध करवाया था। उसी को देखते हुए अब राज्य में एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था झारखंड से  मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है। आपातकाल के समय गंभीर मरीजों को दूसरे राज्य में ले जाने और बेहतर इलाज देने के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। जो अति गंभीर स्थिति में 2 से 3 घंटा के अंदर बेहतर से बेहतर मेडिकल में पहुंचकर अपना इलाज करा सकते हैं। यह सोच सिर्फ युवा और जोश से भरे हुए मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं। राज्य के निवासियों को किसी प्रकार के भी चिकित्सा सुविधा से वंचित नहीं किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार हर पहल करने के लिए तैयार है।

 

आज ही शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक नया अध्याय लिखते हुए राज्य के 80 विद्यालयों को सीबीएसई पैटर्न के आधार पर शुरू करने जा रहे हैं। जिससे आने वाला भविष्य एक बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें। वह भी सरकारी विद्यालयों को इससे जोड़कर गांव घर के बच्चे अंग्रेजी में बात करेंगे। उन्हें सरकार के द्वारा हर सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे एक बेहतर कल का निर्माण किया जा सके। पश्चिम सिंहभूम जिला में भी 4 विद्यालय है , उसमें से एक मझगांव विधानसभा के तांतनगर मॉडल विद्यालय का नाम भी शामिल है। जहां के गरीब बच्चे सीबीएसई पैटर्न के आधार पर देश के अग्रणी विद्यालयों के साथ तालमेल बनाकर भविष्य के लिए तैयार होंगे। इस मौके पर 20सुत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति उपाध्यक्ष लाला राउत, झामुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष विजय सिंह वारी, पंचायत समिति सदस्य अनिल चाम्पिया, मुखिया राश्मी तामसोय, झामुमो पंचायत अध्यक्ष विरसींह तामसोय, झामुमो पंगा पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र विरूवा, सुभाष तामसोय,माथुरा तामसोय,कैरा चाम्पिया,जान्डोए दोराईबुरू,सिदीऊ दोराईबुरू योगेश तामसोय, प्रकाश तामसोय,लखन बोयपाई, वार्ड सदस्य, गणमान्य लोग, ग्रामीण मुंडा, मानकी समेत अन्य मौजूद थे।