मिजोरम में मतगणना के पहले रुझान में एमएनएफ 9, जेडपीएम 18, कांग्रेस 5,भाजपा एक सीट पर आगे

227

आइजोल : मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए हो रही मतगणना के पहले रुझान में सत्तारूढ़ एमएनएफ 9, जेडपीएम 18, कांग्रेस 5 और भाजपा एक सीट पर आगे है। राज्य के सभी 13 मतगणना केंद्रों और 40 मतगणना हॉल में सुबह आठ बजे से गिनती जारी है। डाक मतपत्रों की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम के मतों की गणना होगी। 399 ईवीएम टेबल और 56 डाक मतपत्र टेबल लगाई गई हैं। इस बार के चुनाव में 18 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैैं। सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी पार्टी जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी ने क्रमशः 23 और चार सीटों पर किस्मत आजमाई है। 27 स्वतंत्र उम्मीदवार भी मैदान में हैं। मुकाबला एमएनएफ और जेडपीएम के बीच माना जा रहा है। 2018 के चुनाव में एमएनएफ ने 26, जेडपीएम ने 8,कांग्रेस ने 5 और भाजपा ने सिर्फ सीट हासिल की थी।

 

ये भी पढ़ें : गिरिडीह में कार सवार ने तीन युवकों को रौंदा, एक की मौत