मोदी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड, जीएसटी से 1.72 लाख करोड़ की कमाई

54

केंद्र सरकार ने जीएसटी से अक्टूबर में बंपर कमाई कर डाली है। अक्टूबर के महीने में सरकार ने इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी कमाई की है। अप्रैल के महीने में सरकार को 1.87 लाख करोड़ रुपए की सबसे ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन हुआ थी। अक्टूबर के महीने में सरकार को 1.72 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की इनकम हुई है। जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा है। मौजूदा वित्त वर्ष में सरकार को हर महीने में औसतन 1.66 लाख करोड़ रुपए की कमाई हो रही है।

वित्त मंत्रालय ने अक्टूबर 2023 के लिए जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक अक्टूबर में 1,72,003 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली हुई है। इसमें 30,062 करोड़ रुपये सीजीएसटी, 38,171 करोड़ रुपये एसजीएसटी, 91,315 करोड़ रुपये आईजीएसटी है और 12,456 करोड़ रुपये सेस के जरिए वसूला गया है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में औसतन जीएसटी कलेक्शन 1.66 लाख करोड़ रुपये रहा है जो 11 फीसदी ज्यादा है। वहीं बीते साल अक्टूबर महीने के मुकाबले इस अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन 13 फीसदी ज्यादा रहा है। घरेलू ट्रांजैक्शन से रेवेन्यू में 13 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

सरकार ने सीजीएसटी में 42,873 करोड़ रुपये सेटल किया है जबकि आईजीएसटी में 36,614 करोड़ रुपये एसजीएसटी के तौर पर सेटल किया है। अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार का रेवेन्यू 72,934 करोड़ रुपये सीजीएसटी के मद में रहा है जबकि राज्यों को 74,785 करोड़ रुपये एसजीएसटी के तौर पर प्राप्त हुआ है।

इस वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,87,035 करोड़ रुपये रहा था जो कि रिकॉर्ड हाई है। इसके बाद मई से सितंबर के बीच थोड़ी गिरावट रही। सितंबर 20223 में जीएसटी कलेक्शन 1,62,712 करोड़ रुपये रहा था जबकि अक्टूबर 2022 में जीएसटी कलेक्शन ,151,718 करोड़ रुपये रहा था।

2 लाख करोड़ का छुएगा जादुई आंकड़ा

जानकारों की मानें तो मौजूदा वित्त वर्ष के बाकी बचे महीनों में जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपए के जादुई आंकड़ें को भी छू लेगा । सरकार की ओर से टैक्स चोरी के नियमों को काफी सख्त कर दिया गया है। जिसकी वजह से कोई भी टैक्स चोरी के बारे में नहीं सोच रहा है। साथ ही जीएसटी का भुगतान करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से आने वाले महीने में जीएसटी कलेक्शन 2 लाख करोड़ रुपए को पार कर सकता है।