नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) सरकार की योजनाओं से संबंधित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर कोने में पहुंच रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा ‘आज इस यात्रा को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हरी झंडी दिखाई गई है। मैं इन राज्यों की सरकारों से इस यात्रा को बढ़ावा देने का आग्रह करता हूं।” पीएम मोदी ने इस अवसर पर विकसित भारत के संकल्प में देश के शहरों की बड़ी भूमिका का जिक्र किया।
To realise our dream of a 'Viksit Bharat', small cities will have a major role to play.
Since independence, development projects were limited to some big cities of India. But today, we are emphasising more on tier-2 and tier-3 cities. These are the cities that will lay the… pic.twitter.com/yhIxiIPn4x
— BJP (@BJP4India) December 16, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “विकसित भारत के संकल्प में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है। आजादी के लंबे समय तक जो भी विकास हुआ, उसका दायरा देश के कुछ बड़े शहरों तक सीमित रहा। लेकिन आज हम देश के टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के विकास पर बल दे रहे हैं। देश के सैंकड़ों छोटे शहर ही विकसित भारत की भव्य इमारत को सशक्त करने वाले हैं।”
I urge you all to enroll in the government's pension schemes and secure yourself.
The car of 'Modi ki Guarantee' will undoubtedly support you. Our agenda is to assist people in saving money.
Ayushman Cards have significantly reduced out-of-pocket expenditures by Rs. 1 Lakh… pic.twitter.com/LaA6hyNvWB
— BJP (@BJP4India) December 16, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी भले ही मोदी ने दिखाई है, लेकिन सच्चाई ये है कि आज देशवासियों ने उस यात्रा की कमान संभाल ली है। एक जगह जहां पर यात्रा खत्म होती है, वहां से दूसरे गांव या शहर के लोग इस यात्रा की अगुवाई करने लग जाते हैं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज से राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी इस यात्रा का आरंभ हो गया है। चुनाव आचार संहिता की वजह से इन राज्यों में अब तक ये यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी। मेरा हर राज्य की नई सरकार से आग्रह है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का अपने राज्य में तेजी से विस्तार करें।”