मोहम्मद सलीम ने किसानों के साथ की बैठक

तृणमूल पर जमकर साधा निशाना

116

नदिया :  माकपा ने पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए व्यावहारिक रूप से विभिन्न जिलों में प्रचार शुरू कर दिया है। माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने रविवार को रानाघाट-1 प्रखंड के रामनगर में एक जनसभा में एक बार फिर भाजपा और तृणमूल गठबंधन के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है। भले ही यह किसानों की सभा थी, लेकिन माकपा ने उक्त मंच को चुनाव प्रचार के लिये इस्तेमाल किया। मोहम्मद सलीम तृणमूल के ‘सेकंड-इन-कमांड’ अभिषेक बनर्जी की कड़ी आलोचना की। सलीम ने कहा कि कोलकाता में रहने के कारण उन्होंने बचपन से ही कई तस्करों को देखा है लेकिन ऐसा तस्कर नहीं देखा, जो अपने ही घरवालों के जरिए सोने की तस्करी कर रहा हो! उनका इशारा अभिषेक बनर्जी की पत्नी की ओर था।

इसे भी पढ़ें : 2024 में सत्ता में नहीं आएगी बीजेपी : ममता

वहीं भाषण की शुरुआत में सलीम ने राज्य पुलिस की भूमिका पर भी चर्चा की। उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि दोपहिया-चारपहिया-छहपहिया वाहनों की कीमत अलग-अलग होती है। सिविक पुलिस उस कार से पैसे वसूल कर रही है। हेलमेट नहीं है या बाइक पर तीन लोग हैं तो पैसे वसूले जा रहे हैं। इसके अलावा किसानों के बारे में उन्होंने कहा कि नदिया मुख्य कृषि प्रधान जिला है लेकिन किसानों को फसल के दाम नहीं मिल रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती में ही केवल भ्रष्टाचार नहीं बल्कि छात्रों के मध्याह्न भोजन, स्कूल ड्रेस, कोयला, पशु तस्करी, सरकारी परियोजनाओं में घर, सड़कें सब कुछ में भ्रष्टाचार हुआ है। खाद के दाम को लेकर कालाबाजारी भी हो रही है। किसान खेती की जरूरतों के कारण ब्लैक मार्केट से उच्च कीमतों पर उर्वरक खरीदने के लिए मजबूर हैं। माकपा के प्रदेश सचिव ने कहा कि उन्होंने एक कोऑपरेटिव बनाया था लेकिन उन पर तृणमूल ने जबरन कब्जा कर लिया है।