मानसून सत्र : सदन में गुमसुम बैठी रहीं मंत्री बेबी देवी,CM ने कहा-जगरनाथ दा की कमी हमेशा खलेगी

107

Ranchi : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र की शुरूआत आज से हो गयी है. जो 4 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. मानसून सत्र में विपक्षी दल सरकार से कई मुद्दों पर जवाब मांगेगा. सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हो जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन ने शोक प्रस्ताव के दौरान स्वर्गिय जगरनाथ महतो को टाइगर बोल कर याद किया. उन्होंने कहा कि जगरनाथ दा की कमी हमेशा खलेगी. साथ ही सब ने जगरनाथ महतो के योगदान को याद किया.सीएम के अलावे आलमगीर आलम, बिरंचि नारायण, प्रदीप यादव, सुदेश महतो, सत्यानंद भोक्ता और विनोद सिंह सहित सभी दलों के नेता को याद किया. बता दे कि आज सदन में मंत्री बेबी देवी बिलकुल गुमसुम बैठी रहीं. मानसून सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव के दौरान सदन ने पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो को याद किया. वही जिस सीट पर मंत्री की हैसियत से पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो बैठा करते थे, उसी सीट पर मंत्री बेबी देवी बैठीं. वह चुपचाप बैठ कर सदन की बातें सुनती रहीं. सदन के अंदर सभी दल के नेता स्वर्गिय जगरनाथ महतो को अपने अपने तरीके से याद कर रहे थे. इस दौरान मंत्री बेबी देवी सामने रखे कागज को पलटती रहीं. उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलकती रही. वह अपने माथे पर रखे आँचल को बार बार संभाल रही थीं. पूरा सदन बेबी देवी को देखता रहा. वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ठीक पीछे मंत्री बादल पत्रलेख के साथ बैठी हुई थीं.

 

Also Read : जमशेदपुर के गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की गोली मारकर हत्या