झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू

198

रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र की शुरूआत आज से हो रहा है जो 4 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। मानसून सत्र में विपक्षी दल सरकार से कई मुद्दों पर जवाब मांगेगा। सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हो जाएगी। बता दें कि 5वीं विधानसभा के 12वें सत्र में पहली बार विरोधी दल की ओर से नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहेंगे। विपक्ष की ओर से विधि व्यवस्था, रोजगार और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी है। वहीं, राज्य सरकार की ओर से फिर से खतियान आधारित स्थानीय नीति, ओबीसी आरक्षण और मॉब लिंचिंग निवारण विधेयक पेश किए जाने की तैयारी हैं. हेमंत सरकार सदन में 31 जुलाई को प्रश्नकाल के बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी और 1 अगस्त को प्रश्नकाल के दौरान वन विभाग, शिक्षा विभाग, पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद विभाग, उद्योग और खान विभाग से संबंधित सवालों के जवाब होंगे।

Also Read : शुभेंदु ने सुप्रीम कोर्ट में दी हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती

तीसरे दिन 2 अगस्त को नगर विकास, भवन निर्माण, पथ निर्माण, परिवहन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संबंधित सवालों पर सरकार का उत्तर निर्धारित है। चौथे दिन गुरुवार को कृषि, जल संसाधन, खाद्य आपूर्ति, महिला बाल विकास, कल्याण विभाग के प्रश्न-उत्तर होंगे। अंतिम दिन 4 अगस्त को श्रम विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग, राजस्व निबंधन, उत्पाद विभाग से जुड़े सवाल किए जाएंगे। आखिरी दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का समापन भाषण होगा। विधानसभा से पारित किसी भी विधेयक पर राज्यपाल की सहमति को लेकर राज्य सरकार द्वारा राज्यपाल सचिवालय को भेजा जाता है।

विधेयक पर राज्यपाल की सहमति या असहमति होने पर राज्यपाल द्वारा उक्त विधेयक को लेकर एक संदेश भी संलग्न रहता है, लेकिन वापस किए गए उपरोक्त विधेयक में राज्यपाल सचिवालय द्वारा संदेश संलग्न नहीं किया गया है। राज्य सरकार इन विधेयकों को विधिवत पुनः विधानसभा में लाने के लिए काम कर रही है। जिसके लिए सरकार की ओर से राज्यपाल सचिवालय से उक्त संदेश को उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है। ताकि सरकार पूरी मजबूती के साथ जनहित के इन विधेयकों को पुनः विधानसभा के पटल पर उपस्थापित कर सकें।