कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज में अवैध पटाखे की फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना से राज्य की राजनीति गरमा गई है। रविवार शाम हुई इस घटना में अब तक एक नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बजबज के नंदरामपुर दासपाड़ा की इस घटना पर सोमवार से हमेशा की तरह सियासी खींचतान शुरू हो गई है।
बजबज के अवैध पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल में हुए विस्फोट की तुलना रूस-यूक्रेन युद्ध से की। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि युद्ध के एक साल में रूस ने यूक्रेन की धरती पर जितने बम गिराए, उससे कहीं ज्यादा विस्फोट बंगाल में हुए।
विस्फोट को लेकर शुभेंदु के ट्वीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने तमिलनाडु के मशहूर सट्टा जिले शिवकाशी का जिक्र करते हुए कहा, वहां भी धमाका हुआ था। लिहाजा पटाखे की फैक्ट्री में धमाका महज एक हादसा था।
उन्होंने कहा कि इसके साथ हमेशा कुछ और नहीं जोड़ा जाना चाहिए। बंगाल में पटाखा बनाना एक रोजगार है, लेकिन हमें यह देखना होगा कि जो विस्फोटक बरामद किए जा रहे हैं, क्या वे अनुपात से बाहर थे ?