झारखंड-बिहार में  बीमा कंपनियों के सौ से अधिक कार्यालय हुए बंद

बीमा कंपनी को 500 से अधिक कार्यालय नहीं रखने का नोटिस

98

 

रांची : झारखंड-बिहार में सरकारी साधारण बीमा कंपनियों के सौ से अधिक कार्यालय बंद हो गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से नेशनल इंश्योरेंस, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस,द ओरियंटल इंश्योरेंस और द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की शाखाएं शामिल हैं।

झारखंड में नेशनल इंश्योरेंस के नौ बंद कार्यालयों में जमशेदपुर के साकची, चास, चाईबासा, डाल्टनगंज, घाटशिला, खूंटी, कोडरमा, नवादा के बीमा कार्यालय शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त ओरिएंटल और न्यू इंडिया की भी कई शाखाएं बंद हुई हैं। इंश्योरेंस ओबीसी इम्प्लॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार अनुसार  बिहार-झारखण्ड मंडल में कुल 130 कार्यालयों को बंद करने से संबंधित नोटिस जारी किया गया है। जिसमें  सौ से अधिक तो बंद हो चुके हैं।

साथ ही  कई कार्यालयों को बंद करने के लिए 31 जनवरी तक का समय दिया गया है। इंश्योरेंस ओबीसी इम्प्लॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार ने जानकारी दिया है कि

जेनरल इंश्योरेंस पब्लिक सेक्टर एसोसिएशन (जिप्सा) ने रिस्ट्रक्चरिंग के नाम पर एक कंसल्टेंट के जरिए कंपनियों के प्रदर्शन को बेहतर करने को लेकर सुझाव मांगे थे।

जिसमें कंसल्टेंट ने बताया कि एक बीमा कंपनी में पांच हजार कर्मचारी ही रखे जाएं और कार्यालयों की संख्या 500 से अधिक न हो। जिसके बाद देशभर में कार्यालयों को बंद करने के लिए नोटिस भेजा जाने लगा।

अफसरों के मुताबिक नजदीकी शाखा बंद होने से इसका असर आम लोगों पर पड़ेगा। लोगों को क्लेम सेटलमेंट में परेशानी होगी। चाईबासा, घाटशिला इत्यादि सुदूर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जमशेदपुर आना काफी महंगा पड़ेगा ।

ऐसे में समय के साथ साथ लोगों को अधिक खर्च भी उठाना पड़ेगा । अगर काम में एक दिन से अधिक का समय लगता है तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।

 

यह भी पढ़ें : झारखण्ड में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल