JHARKHAND : कुड़मी समुदाय का आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। कुड़मी समाज की ओर से लगातार रेल चक्का जाम का ऐलान किया गया है। इसकी शुरुआत 5 अप्रैल को आंद्रा रेल मंडल के कुश्तौर स्टेशन और खड़गपुर रेल मंडल के खेमाशुली स्टेशन से हुई। पांच अप्रैल से सुबह पांच बजे से ये लोग पटरियों पर बैठे हुए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन द्वारा चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 48 ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है। कई ट्रेनों के रूट में होगा बदलाव कृपया जनजाति को सूचित करें कि कुड़मी समुदाय इसका हिस्सा बनना चाहता है। कुडिमी समुदाय के सदस्यों द्वारा पहले रेल के पहिये को अवरुद्ध कर दिया गया था। आंदोलन का सीधा असर झारखंड और पश्चिम बंगाल पर पड़ेगा। झारखंड में पूरे देश में विरोध हो रहा है। नीमडीह रेलवे स्टेशन पर तीन राज्यों के लोग जुटे हैं। कुदिमी का आंदोलन और जोरदार होने से यात्रियों की समस्या और भी गंभीर हो सकती है।
रद्द हुए ट्रेनों की लिस्ट :
• 18019 झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस
• 12022 बारबिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस
• 18034 घाटसिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस
• 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
• 12376 जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस
• 08698 पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल
• 08070 झारग्राम-संतरागाछी मेमू स्पेशल
• 08642 बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल
*08641 आद्रा-बरकाकाना मेमू पैसेंजर स्पेशल
• 18086 रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस
• 12828 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस
• 08649 आद्रा-पुरुलिया मेमू स्पेशल
• 18115 गोमोह-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस
• 03595 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू स्पेशल
• 03598 आसनसोल-रांची मेमू स्पेशल
• 08650 पुरुलिया-आद्रा मेमू स्पेशल
• 18085 खड़गपुर-रांची मेमू एक्सप्रेस
• 18116 चक्रधरपुर-गोमोह एक्सप्रेस
• 03592 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू स्पेशल
• 13301 धनबाद-टाटानगर एक्सप्रेस
• 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस
• 03594 आसनसोल-पुरुलिया मेमू स्पेशल
• 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
• 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस
• 03593 पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल
• 18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस
• 08647 आद्रा-बरभूम मेमू स्पेशल
• 08049 खड़गपुर-झारग्राम मेमू स्पेशल
• 08054 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस
• 08648 बरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल
• 18020 धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस
• 08015 खड़गपुर-झारग्राम मेमू स्पेशल
• 08055 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
• 08060 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
• 08069 संतरागाछी-झारग्राम मेमू स्पेशल
• 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
• 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस
• 08160 टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 08071 खड़गपुर-टाटानगर मेमू स्पेशल
• 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
• 18033 हावड़ा-घाटसिला मेमू एक्सप्रेस
• 08050 झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल
• 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस
• 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस
• 03597 रांची-आसनसोल मेमू स्पेशल
• 08697 झारग्राम-पुरुलिया मेमू स्पेशल
ये भी पढ़ें : संजीव कुमार प्रधान को मुंडा चयन किया गया