सांसद व विधायक नें संयुक्त रूप से किया सड़क का शिलान्यास

205

सूत्रकार,संतोष वर्मा

चाईबासा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जगन्नाथपुर प्रखंड के कुन्द्रीझोर से जलडीहा तक जाने वाली 6 किलोमीटर सड़क के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास शनिवार को सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने विधिवत नारीयल फोड़ व फीता काट कर किया। मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने कहा की उक्त सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य लगभग 2 करोड़ 80 लाख की लागत से किया जाना है। जलडीहा से कुन्द्रीझोर को जोड़ने वाली उक्त सड़क की स्थित काफी दयनीय हो गई थी। उक्त सड़क के बनने से लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी। करीब छह किलोमीटर लंबी सड़क की स्थिति वर्तमान में बदहाल स्थिति में है। सड़क निर्माण ने संवेदक गुणवता का विशेष ध्यान रखे। साथ ही ग्रामीणो को भी जागरुक होने की बात कही।

विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत उक्त सड़क का निर्माण होगा। सड़क के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। विधायक ने कहा कि इन सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में सड़क पर तालाब बन जाया करते थे। इसके निर्माण से अब उन सारे परेशानियों से निजात मिलेगी। विधायक ने कहा कि लोगों की समस्यों को दूर करना और उन्हें बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे हमेशा तत्पर हैं। वही मौके पर जरुरतमंदो के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर जगन्नाथपुर प्रखंड प्रमुख बुधराम पुरती, प्रखंड अध्यक्ष ललित दोरायबुरु, तोंडांगहातु मुखिया रविन्द्र नाथ तियु, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सरस्वती तिरिया, कुन्द्रीझोर मुण्डा ईशाल केराई, तोंडांगहातु कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष जग्गु केराई, तेंतोडीपोसी मुण्डा आनन्द तिरिया, युथ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील हेस्सा, भूषण केराई, प्रियंका तिरिया, पानी हेम्ब्रम, रासिका तियु, रासिका कोड़ा, दिनेश प्रधान, धीरज गागराई, गुरुचरण गोप, रुपनारायण कोड़ा, सुभाष कोड़ा, राजु हेम्ब्रम, करन तिरिया, रमेश बोबोंगा, शैलेन्द्र हेस्सा, डिकुल चातोम्बा, जमदार लागुरी, घनश्याम बोबोंगा,अमोद साव, रंजीत गागराई, रोशन पान, लड्डू, मोनु घटवारी, गणेश केराई समेत कई लोग मौजूद थे।