सांसद अपरुपा ने ट्विटर पर पार्टी के खिलाफ किया विस्फोटक पोस्ट

कहा- जब पार्टी पूछेगी तो मैं सब कुछ बता दूंगी

91

कोलकाता: तृणमूल सुप्रीमो और प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को  जंगल महल में आपसी गुटबाजी पर सख्त रूप अपनाया है। उन्होंने कहा कि आपसी गुटबाजी खत्म नहीं हुई तो वे बदल देंगी। उनके इस बयान के बाद दूसरे दिन यानी तृणमूल सांसद अपरुपा पोद्दार ने अपने ट्विटर हैंडल पर विस्फोटक पोस्ट की है।

इस बीच तृणमूल सांसद अपरूपा पोद्दार ने ट्विटर पर विस्फोटक आरोप लगाया है। उन्होंने लिखा है कि पार्टी के अंदर कई शत्रु हैं जो भाजपा से मिलकर तृणमूल को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। वे लोग भाजपा के सहयोग से सांसद अभिषेक पर कई माध्यमों से दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने आगे लिखा है कि दीदी ने उन्हे दो बार सांसद बनाया, इसके लिए वे उन्हे धन्यवाद देती हैं। अब उन्हें टिकट मिले या न मिले- इससे कोई मतलब नहीं है। मगर पार्टी के साथ कोई गद्दारी नहीं करुंगी। दो बार की तृणमूल सांसद के इस पोस्ट के बाद से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है क्योंकि उनकी शिकायत है कि पार्टी के भीतर कोई न कोई तृणमूल के दूसरे नंबर के नेता पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

जब अपरूपा से मामले के बारे में विस्तार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने दो दिन पहले वह ट्वीट किया था। मैंने वही कहा जो सच है। बाकी पार्टी का आंतरिक मामला है। पार्टी कोर कमेटी की बैठक में जब पार्टी पूछेगी तो मैं पार्टी को सब कुछ बता दूंगी।

अपरूपा पोद्दार के इस ट्वीट के बारे में तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने देखा है, सुना है, लेकिन मैं इस बारे में एक भी डिटेल नहीं जानता।