पशु पक्षियों के प्यास बुझाने के लिए सांसद ने वितरित किये मिट्टी के बर्तन

109

रांची : राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में पारा 40 के करीब प्रचंड गर्मी देखी जा रही है लोगों का हाल बेहाल है गर्मी के कारण वही पशु-पक्षी भी इस चिलचिलाती धूप में अपने आप का प्यास बुझाने के लिए पानी की लगातार तलाश में रहते हैं, ऐसे में सांसद संजय सेठ का एक पहल काफी सराहनीय देखा गया सांसद संजय सेठ और उनके टीम के द्वारा राजधानी रांची के अडगोडा और हरमू  चौक मे लोगों के बीच पक्षियों के लिए मिट्टी का सकोरा वितरित किया गया और लोगों से अपील की गई कि अपने अपने घरों और विभिन्न जगहों पर इस मिट्टी के सकोरे में पानी रखकर  पक्षियों के लिए पानी का व्यवस्था दें जिससे इस प्रचंड पड़ती गर्मी से राहत और अपना प्यास बुझा सके.

 

ये भी पढ़ें : संसाधनों की भारी कमी के बावजूद किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार है अग्निशमन विभाग