सांसद गीता कोड़ा नें केंद्रीय परिवहन मंत्री का कोल्हान के धरती पर किया स्वागत

275

सूत्रकार, संतोष वर्मा

चाइबासा : सांसद गीता कोड़ा नें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़कड़ी का कोल्हान के धरती पर किया स्वागत और कही कोल्हान को आगे बढ़ाने में और उसके विकास को गति देने में अहम भूमिका अदा की है, समय कि बचत को लेकर दो बचे बड़ाजामदा और मनोहरपुर रेलवे फाटक पर भी ओवर व्रिज निर्माण करने की मांग रखी परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बटन दबाकर डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर समेत 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और किया शिलान्यास। झारखंड के एनएच 33 पर इतनी अड़चनें आई कि इस पर एक किताब लिखी जा सकती है।यह बात केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान में कहीं।गुरुवार को नितिन गडकरी जमशेदपुर समेत आस-पास के लोगों की सुविधा के लिए 3800 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश से डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर और 10 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे थे. परिवहन मंत्री दिल्ली से वायु मार्ग से सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे।एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

 

ये भी पढ़ें : सरहुल, रामनवमी, चैती नवरात्रि का आनंद बिना किसी डर के मनाएं 

 

यहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा में परिसदन ले जाया गया। थोड़ी देर आराम करने के बाद परिवहन मंत्री बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान पहुंचे। गोपाल मैदान में उनका स्वागत किया गया. मौके पर परिवहन मंत्री ने विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने बटन दबाकर डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर समेत 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।इसी दौरान सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गतकड़ी का कोल्हान के धरती पर किया स्वागत और कही कि जिस योजनाओं का शिल्नयास किया जा रहा उस योजनाओं से केवल जनमानस को ही नही यहां के व्यपारियों को भी काफी सुविधा मिलेगी।सांसद गीता कोड़ा नें कही कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़कड़ी नें कोल्हान को आगे बढ़ाने में और इसकी विकास को गति देने एक अहम महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।सांसद गीता कोड़ा नें मंत्री नितिन गदकड़ी के समक्ष यह भी रखा कि मै जिस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हूं वह सिंहभूम क्षेत्र भी कई मायने में महत्वपूर्ण है।क्योंकि सारा माईनिंग वहीं है और इस क्षेत्र से ही आयरओर स्टील सिटी में आती है।इस नाते वहां की सड़के भी महत्वपूर्ण है।उन्होने कहा कि जब मैं 2019 में सिंहभूम लोकसभा सिट से जीतकर गई और 25 अगस्त को परिवहन मंत्री नितिन गड़कड़ी से मिल कर अपनी क्षेत्र की समस्याओं को रखा तो उन्होने हमारे सारी विचारों को सुना और हमने आग्रह किया था कि एनएच675 ई सड़क का एक्सटेंशन दें और मजबुत करें उसी दौरान उन्होनें स्वीकृति दी जो आज शिलान्यास हो रहा है।साथ ही उन्होने यह भी कहा की आने वाले दिनों में हर किसी को समय बचाने की चाह है इसलिए रेलवे ओवर व्रिज का महत्व बढ़ जाता है।रेलवे फाटक बंद होने से समय सबसे ज्यादा खराब होता है।इसी समय को बचाने के लिए सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के चार चार रेलवे फाटक पर ओवर व्रिज निर्माण की स्वीकृति दिया गया है।लेकिन सांसद नें पुनः मंत्री गड़कड़ी से आग्रह किया है कि हमारे क्षेत्र में दो और रेलवे फाटक बचे है जो आयरओर के ढुलाई में वाधक बनती है,वैसे में यदी बड़ाजामदा और मनोहरपुर रेलवे फाटक पर ओवर व्रिज बना दें तो इस क्षेत्र की समस्पा सुलझ जायेगी।जबकी इसी मार्ग से कोलेबारा जाने वाली मार्ग है इसलिए बडाजामदा और मनोहरपुर के रेलवे फाटक पर भी ओवर व्रिज बनादें। इसी मंच से मांग कि की बड़ाजामदा और मनोहरपुर मे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करा दिया जाय तो इस क्षेत्र के लोगों कि समस्साओं का समाधान हो जायैगा।