32 साल बाद अवदेश हत्याकांड में दोषी साबित हुए Mukhtar Ansari

104

(Awadhesh Rai murder case) : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि अवधेश राय हत्याकांड में कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। लगभग 32 साल बाद वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। अवधेश राय कांग्रेस नेता अजय राय के भाई थे। शहर के चेतगंज थाना से महज 50 मीटर दूर बदमाशों ने अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अवधेश राय मर्डर केस में यह फैसला एमपी-एमएल कोर्ट के जज अवनीश गौतम ने सुनाया है। जानकारी के अनुसार हत्याकांड 3 अगस्त 1991 को अंजाम दिया गया था। तब अवधेश के भाई अजय राय ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था जिसमें से एक मुख्तार भी शामिल था। लगभग 32 साल बाद मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले 22 मई को इस केस में अंसारी की बांदा जेल से वर्चुअल पेशी हुई थी। तब जज ने फैसले को सुरक्षित रख लिया था.

बता दें कि इस हत्याकांड में मुख्तार के अलावा पूर्व विधायक अब्दुल कलाम का भी नाम सामने आया था। साथ ही भीम सिंह और राकेश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। यह एक हाईप्रोफाइल केस था जिसकी जांच जिम्मेदारी सरकार ने सीबीसीआईडी को सौंप दिया था। उल्लेखनीय है कि जिस दिन अवधेश राय की हत्या हुई, उस दिन शहर में बारिश हो रही थी। घर के सामने अवधेश राय अपने भाई अजय राय बातचीत कर रहे थे तभी अचानक घर के सामने एक मारूति से निकलकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस वारदात में अवधेश राय बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें तत्काल शहर के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि इस हत्याकांड से मुख्तार अंसारी का खौफ वाराणसी के आसपास के इलाकों में काफी बढ़ गया था।