मुम्बई जाने वाला विमान पक्षी से टकराया
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार की सुबह एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया
कोलकाता: नेताजी सुभाष चंद्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार की सुबह एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक सोमवार की सुबह 9:40 बजे मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई -676 से एक पक्षी आकर टकरा गयी।
उस विमान में कुल 119 यात्री और 6 केबिन मेंबर थे। पक्षी विमान के दाहिने तरफ से टकरायी थी। हालांकि, पायलट की तत्परता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। अभी विमान उड़ान भरने को तैयार हो रहा था।
पायलट ने इस घटना की जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दी। एटसी ने इसकी सूचना एयरपोर्ट के अधिकारियों को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे। विमान की मरम्मत करायी गयी। उसके बाद वह विमान अपने गंतव्य स्थान के लिए उड़ान भरी।