मायावती ने एनडीए और इंडिया दोनों को कहा ”ना”

67

कोलकाताः इंडिया गठबंधन या फिर एनडीए किधर जायेंगी मायावती… ये सवाल पिछले कई दिनों न सिर्फ उत्तर प्रदेश की राजनीति में बल्कि पूरे देश की राजनीति में गूंज रहा था। लेकिन मायावती ने साफ कर दिया कि वो ना तो एनडीए में जाने वाली है और न हीं इंडिया का हिस्सा बनने वाली है।
अपने जन्मदिन पर मायावती ने ऐलान किया कि बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा 2024 चुनाव में बीएसपी किसी से गठबंधन नहीं करेगी. गठबंधन में चुनाव से हमारी पार्टी को नुकसान होता है. हमारी पार्टी लोकसभा के आमचुनाव अकेले ही लड़ेगी. मायावती ने कहा कि हम INDIA अलायंस में शामिल नहीं होंगे। मायावती ने कहा, गठबंधन से बीएसपी को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है।

इस दौरान उन्होंने आकाश आनंद को लेकर भी जवाब देते हुए कहा कि “पिछले महीने मैंने आकाश आनंद को अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था जिसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि मैं जल्द ही राजनीति से संन्यास लेने वाली हूं। मैं बताना चाहूंगी कि इन अटकलों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है…”।


वहीं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है क्योंकि मैं अपने पार्टी के काम में व्यस्त हूं लेकिन अयोध्या में 22 जनवरी को जो कार्यक्रम हो रहा है उसका हम स्वागत करते हैं। आगे चलकर अगर बाबरी मस्जिद को लेकर ऐसा कोई कार्यक्रम होता है तो उसका भी हम स्वागत करेंगे। हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।”

https://x.com/AHindinews/status/1746778009582109089?s=20