रात 10 बजे के बाद नागिन डांस नहीं कर पाएंगे बाराती

ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए नगर निगम ने उठाया सख्त कदम

247

रांची : राजधानी रांची में अब रात 10 बजे के बाद डीजे,बैंड बजाना,लाउड्स्पीकर पर गाना बारातियों के लिए महंगा पड़ सकता है. इसके लिए नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने सभी मैरिज- बैंक्वेंट हॉल, धर्मशाला के संचालकों को नोटिस जारी कर दिया है । आज बुधवार रात 10 बजे के बाद धवनि प्रदूषण फैलाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दिया गया है. नोटिस का उल्लंघन करने वाले संचालकों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा । साउंड सिस्टम जब्त कर लिया जाएगा । गौरतलब है कि इन दिनों आवासीय क्षेत्र में देर रात बारात निकालने के दौरान तेज आवाज में डीजे,बैंड और लाउड्सस्पीकर बजाने की लगातार शिकायत मिल रही थी । आवासीय क्षेत्र में बुजुर्ग और बीमार लोग भी रहते है, जिससे देर रात तक जागने पर उनकी तबीयत खराब हो सकती है. इसलिए सभी लोगों को ध्यान में रखते हुए यह नियम लागू किया है, यदि रात 10 बजे के बाद नियम का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

यह भी पढ़ें — फुटबॉल मैच और मेले में सज रही जुए की महफ़िल, सूदखोरों की चांदी