मरासिल्ली पर्वत पर सांप के डसने से नागा साधु महंत लालगिरि की मौत

111

रांची : राजधानी रांची के मारासिल्ली पहाड़ पर नागा साधु महंत लालगिरि को सांप ने काट लिया. जिससे महंत लालगिरि का निधन हो गया है. स्थानीय लोगों ने उस सांप को पकड़ लिया है जिसने उन्हें काटा था. आपको बता दें कि नामकुम के मारासिल्ली पहाड़ को शिवलोक धाम के नाम से जाना जाता है. नामकुम थाना क्षेत्र के राजा उलातू के उनीडीह स्थित शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ पर रहने वाले नागा साधु शनिवार की रात जमीन पर सो रहे थे.

ये भी पढ़ें : रास्ते में हुई पत्नी की मौत, शव घर पहुंचाकर पति ने पहले किया मतदान

इसी दौरान बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में जहरीले सांप ने काट लिया. इसकी वजह से महंत लाल गिरी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही राजधानी रांची के शिवलोक धाम मरासिल्ली पहाड़ ट्रस्ट के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी के अनुसार, साधु काफी दिनों से पहाड़ पर रह रहे थे. बीच-बीच में अन्य जगहों पर भी आना-जाना करते थे. तीन दिन पहले ही पहाड़ पर लौटे थे. बताया जाता है कि शनिवार की रात शिवलोक धाम में बने कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो गए थे. रात 3 बजे उनकी हालत बिगड़ने पर उन्होंने पहाड़ के नीचे दुकान चलाने वाले कार्तिक को फोन किया. कहा कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है. सांप ने काट लिया है. जल्दी आओ.कार्तिक एक अन्य साथी को लेकर पहाड़ पर चढ़ रहा था. तभी रास्ते में महंत लाल गिरी मिले. आनन-फानन में कार्तिक उन्हें लेकर राजाउलातू चौक पहुंचा. झाड़-फूंक शुरू होने से पहले ही साधु गिर गए. वहीं उनकी मौत हो गई.