सचिवालय घेराव कार्यकर्म के दौरान उपद्रव को लेकर आज और 18 भाजपा नेताओं का नाम दर्ज

सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान 11 अप्रैल को भाजपा द्वारा हुए हंगामा, उपद्रव को लेकर 41 नामजद सहित हजारों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

146

रांची : सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान 11 अप्रैल को भाजपा द्वारा हुए हंगामा, उपद्रव को लेकर 41 नामजद सहित हजारों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उस दिन प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का नाम एफआईआर में नहीं था। उस दिन पूरे कार्यक्रम के दौरान वह वहीं थे। लेकिन उनको नामजद क्यों नहीं बनाया गया है। इसके बाद आज यानी 14 अप्रैल को और 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अतिरिक्त 18 लोगों के खिलाफ 14 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद भाजपा के 18 नेताओं और समर्थकों को इस घटना में शामिल पाया। घटनास्थल पर तैनात मजिस्ट्रेट ने वीडियो और फोटोग्राफिक साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना के समय घटना में शामिल इन नेताओं की पहचान की। मजिस्ट्रेट के बयान के अनुसार, दर्ज की गई प्राथमिकी में इन नेताओं के नाम सूचीबद्ध हैं।आज जिन नेताओं का नाम शामिल किया गया है उनमें प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, कांके विधायक समरी लाल,पूर्व मंत्री सह राँची के विधायक सीपी सिंह, यदुनाथ पांडे,विधायक दुलू महतो, हटिया विधायक नवीन जयसवाल,सांसद जयंत सिन्हा,शिव शंकर उरांव,रविंदर राय ,प्रदीप वर्मा,सांसद बीडी राम,राँची मेयर आशा लकड़ा, किसलय तिवारी,अशोक बड़ाईक,विधायक शशिभूषण मेहता और जेवी तुबिद शामिल है। पुलिस की माने तो अन्य लोगों की पहचान भी वीडियो फुटेज और फोटो के आधार पर की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें : विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर रौशन हुआ बिकुली गांव