नौशाद को अपने गढ़ में फिर लगा झटका

कई ISF कार्यकर्ताओं ने थामा तृणमूल का दामन

68

कोलकाता, सूत्रकार : भांगड़ के आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को एक बार फिर अपने ही गढ़ में जोर का झटका धीरे से लगा है। दक्षिण 24 परगना भांगड़ के भगवानपुर क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सहित कई आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने अपने पार्टी से मोह भंग करके तृणमूल का दामन थाम लिया है। हालांकि, आईएसएफ ने पार्टी के अंदर गुटबाजी को स्वीकार करने से इनकार करता है। उनका दावा है कि तृणमूल ने अपने ही लोगों को पार्टी में शामिल करने के लिए संगठित किया है। हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
भगवानपुर क्षेत्र के नातापुकुर बूथ नंबर 60 के आईएसएफ अध्यक्ष सफीकुल इस्लाम समेत कई आईएसएफ कार्यकर्ता तृणमूल में शामिल हो गए हैं। भांगड़ के तृणमूल नेता खैरुल इस्लाम ने उन लोगों को पार्टी में शामिल किए हैं। दल बदलने के बाद उन्होंने इलाके में एक जुलूस भी निकाला। दल बदलने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि तृणमूल राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। उस कार्रवाई में हिस्सा लेने के बाद वह तृणमूल में शामिल हो गये।
इस पर तृणमूल नेता खैरुल इस्लाम ने कहा कि वह राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के विकास कार्यों के लिए आईएसएफ छोड़कर तृणमूल में शामिल हुए हैं। हालाँकि, भगवान क्षेत्र आईएसईएफ नेता बाबूसोना मोल्ला ने कहा कि उन्होंने अपने लोगों को इसमें शामिल होने के लिए संगठित किया है। हमारा कोई भी व्यक्ति टीएमसी से नहीं जुड़ा है। इस ज्वाइनिंग को लेकर कैनिंग ईस्ट के विधायक और भांगड़ के ऑब्जर्वर शौकत मोल्ला ने कहा कि सिर्फ भगवानपुर ही नहीं, बल्कि हर जगह लोग आईएसएफ छोड़कर तृणमूल में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं।