कोलकाता: विधानसभा का सत्र आज से फिर शुरू हो रहा है। आज पहले हाफ में सवाल-जवाब का सेशन होगा। वहीं, दूसरे हिस्से में कोलकाता निगर निगम से जुड़ा एक बिल पेश किया जाएगा। इसके अलावा 7 सितंबर (गुरुवार) को विधानसभा सत्र के दूसरे भाग में पश्चिम बंगाल दिवस पर चर्चा होगी। उस दिन बंगाल के राज्य संगीत के मुद्दे पर भी चर्चा होने वाली है। कुल मिलाकर, यह एक घंटे लंबी चर्चा हो सकती है।
इन सभी को लकेर आज राज्य विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक थी। उस बैठक में ये फैसला लिया गया कि नौशाद सिद्दीकी विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति के नव आमंत्रित सदस्य बने हैं लेकिन वे उस दिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मौजूद नहीं थे। सीआईडी ने उन्हें फिर तलब किया था। नौशाद ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी को भी पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी थी।
विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बारे में बात करते हुए पत्रकारों के सवालों के जवाब में अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा कि नौशाद सिद्दीकी ने मुझे लिखा था कि चूंकि उन्हें सीआईडी ने बुलाया है, इसलिए वे नहीं आ सकते है। उन्होंने कहा कि वे चाहते तो सीआईडी को पत्र लिखकर कह सकते थे कि विधान सभा की बैठक है, वे वहां नहीं जा सकते। उससे भी काम चल जाता। हालांकि, उन्होंने इसे अधिक महत्व दिया। यह उनका निजी मामला है।
वहीं, जब नौशाद सिद्दीकी से विधानसभा की बैठक में मौजूद नहीं रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं डरने वाला नहीं हूं। अगर मैं विधानसभा के बारे में बात करते हुए सीआईडी कार्यालय नहीं गया होता तो तृणमूल कहती कि वह डर गए हैं।