जेल में मिलता है कैसा खाना, नौशाद ने विधानसभा में बताया

45

कोलकाता, सूत्रकारः जेल में कैसा भोजन मिलता है, इसके बारे में आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने विधानसभा में खड़े होकर बयान दिया। उन्होंने अपने जेल अनुभव को साझा किया। मंगलवार को सवाल-जवाब के दौरान कारागार मंत्री अखिल गिरि ने जेल के खाने का वर्णन किया। उन्होंने दावा किया कि जेल में खाने की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। लेकिन भांगड़ से विधायक ने विधानसभा में इसका विरोध करते हुए दावा किया कि जेल में खाने की गुणवत्ता खराब है।

कारागार मंत्री अखिल गिरि ने विधानसभा में कहा कि कैदियों को प्रतिदिन 250 ग्राम चावल, 100 ग्राम दाल, 300 ग्राम सब्जियां और 100 ग्राम आलू दिये जाते हैं। सप्ताह में एक दिन 75 ग्राम मछली, 75 ग्राम मांस, 25 ग्राम अंडे और सोयाबीन दिये जाते हैं। दोपहर में चार बिस्कुट के साथ चाय भी परोसी जाती है। शाकाहारियों के लिए 250 मिलीलीटर दूध भी उपलब्ध है।

मंत्री के इस बयान का भांगड़ से विधायक नौशाद सिद्दीकी ने विरोध किया। उन्होंने अपने जेल के अनुभव को साझा करते हुए जेल के भोजन को खराब बताया। उन्होंने कहा कि सरकारी आदेश के मुताबिक मछुआरों को 75 ग्राम मछली दी जानी चाहिए लेकिन नहीं दी जाती है। उन्होंने आगे शिकायत की कि सर्दियों में शाम 4:30 बजे खाना दिया जाता है। सरकारी नियम या आदेश होने पर भी सुधारगृहों में आदेशों का पालन नहीं किया जाता है। नौशाद की मांग थी कि जेल में कैदियों को गर्म चावल दिया जाए।

गौरतलब है कि पिछले साल धर्मतल्ला में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने भागड़ विधायक नौशाद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया था। वह करीब 42 दिनों तक जेल हिरासत में रहे। उस समय के अनुभव को उन्होंने मंगलवार को विधानसभा में सुनाया।