उत्तर बंगाल के दौरे पर जाएंगे नौशाद

विधानसभा चुनाव में वाम-कांग्रेस ने इसी आईएसएफ की मदद से संयुक्त मोर्चा बनाया था

63

कोलकाता: कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाला है। इसके मद्देनजर अब फोकस उत्तर बंगाल पर है। उधर, पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लिए आईएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी उत्तर बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान वे दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर, मालदह, जलपाईगुड़ी इलाके का दौरा करेंगे। नौशाद सिद्दीकी की पार्टी आईएसएफ ने मालदह, मुर्शिदाबाद, दक्षिण दिनाजपुर और उत्तर दिनाजपुर जिलों में लोकसभा की गणना शुरू कर दी है। उनकी नजर उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा के कुछ हिस्सों पर भी है।

संयोग से, पिछले विधानसभा चुनाव में वाम-कांग्रेस ने इसी आईएसएफ की मदद से संयुक्त मोर्चा बनाया था। लक्ष्य एक ही था, टीएमसी की हार। इस बीच, इस बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने फिर से इंडिया अलायंस बनाया है। इंडिया अलायंस के मंच पर वामपंथी, कांग्रेस नेतृत्व और तृणमूल एक ही मंच पर हैं। इंडिया गठबंधन बनने के बाद बंगाल में लेफ्ट, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है। नौशाद इसी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। भांगड़ विधायक इसका इस्तेमाल कर पार्टी के संगठन को मजबूत करना चाह रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, लेफ्ट-कांग्रेस के कई समर्थकों ने पहले ही आईएसएफ नेतृत्व से संपर्क करना शुरू कर दिया है।  पहले से ही नौशाद को लेकर कांग्रेस, सीपीआईएम के समर्थकों में बार-बार उन्माद देखने को मिल रहा है। आईएसएफ खेमा उसी छवि के साथ आगे बढ़ना चाहता है।