कोलकाता ः दि कोलकाता एंग्लो गुजराती स्कूल के प्रांगण में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम का आयोजन पोलॉक स्ट्रीट स्थित स्कूल प्रांगण में 20, 21 व 22 अक्टूबर को किया गया था। इस कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों, उनके अभिभावक व अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ अम्बे की आरती से की गई l इसके बाद रास गरबा, डांडिया व प्रतियोगिता राउंड का आयोजन किया गयाl जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने पारंपरिक गुजराती वेशभूषा में भाग लिया l 133 साल पुराने गुजराती स्कूल द्वारा यह परंपरा पिछले 20 सालों से चली आ रही है। संध्या 6.30 बजे से रात 11 बजे तक कार्यक्रम चलाl संस्था के महासचिव जय कामदार ने दीप प्रज्वलित कर महाआरती कीl कोलकाता के सुप्रसिद्ध कलाकार गायक मनीष दवे, मीनल दोसी, जीनल कोठारी एवं जीनी भट की ट्रूप की ओर से संगीतमय प्रस्तुति की गईl प्रतियोगिता राउंड में जजमेंट के लिए कोलकाता के सुप्रसिद्ध डांडिया कलाकार हिरेन पांचाल, धर्मेश भिमाणी, दीपक गाठाणी को दायित्व दिया गया था l इस कार्यक्रम में संस्था के महासचिव जय कामदार, ट्रस्टी चंद्रेश मेघाणी (रोमी), परिमल अजमेरा, सेंट्रल कमेटी के मेंबर परेश दफ्तरी, गीतांजलि ठक्कर, जयता