फटे हुए जूते पहनकर इंटरव्यू देने आये Nawazuddin Siddique

329

कोलकाता/डेस्क : वेब सीरीज और काइम मूवीज के बादशाह कहे जाने वाले नवाजु्द्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। आमिर खान की फिल्म सरफरोश में एक छोटे से रोल के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद बाद उन्होंने आज इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।

बता दें कि इन दिनों नवाजु्द्दीन सिद्दीकी अपने अपकमिंग फिल्म ‘जोगिरा सारा रा रा’ को लेकर लगातार खबरों में हैं। ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में नेहा शर्मा उनके ऑपोजिट दिखने वाली हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी थोड़े जुगाड़ु किस्म के इंसान के तौर पर नजर आएंगे। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वो असल जिंदगी में भी ऐसे हैं? इसपर नेहा ने नवाज के बारे में कहा कि वो जुगाड़ु हैं। वहीं नवाजुद्दीन ने कहा कि छोटी-छोटी चीजों के लिए जुगाड़ चलता है, बड़ी चीजों के लिए या फिर कुछ हासिल करना हो उसके लिए जुगाड़ नहीं चलता।

नवाजउद्दीन ने कहा कि वो जुगाड़ करते हैं। इसके बाद उन्होंने अपने जूते दिखाए और बताया कि उनके पास एक ही सफेद जूते हैं। वो फट गया था। किसी ने उनसे कहा कि नया खरीद लेते हैं तो उन्होंने नया नहीं खरीदा और उसी जूते को सिलवाया और इंटरव्यू देने आए। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा की फिल्म बात करें तो ‘जोगिरा सारा रा रा’ का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है। ये फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 12 मई को आने वाली थी लेकिन बाद में इसकी डेट को पोस्टपोन कर दिया गया।