पत्नी की शिकायत के बावजूद कोर्ट में नहीं पेश हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
आलिया सिद्दीकी ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार वालों के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी।
मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपने निजी मसलों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल उनकी पत्नी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। बीते दिनों नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने उनपर टॉर्चर का आरोप लगाया था।
यह भी पढ़े : एक-दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, शादी के बंधन में बंधे
बता दें कि इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर के फैंस सदमे में हैं। सोमवार को आलिया सिद्दीकी ने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार वालों के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी।
आपको बता दें कि आलिया की शिकायत पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को नोटिस भेजा था। नोटिस के मुताबिक नवाजुद्दीन और उनके परिवार वालों को आज अंधेरी कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करने के लिए हाजिर होना था। कोर्ट के नोटिस के बावजूद नवाज के परिवार वालों की तरफ से कोर्ट में कोई हाजिर नहीं हुआ।
नवाजुद्दीन ने पत्नी को किया टॉर्चर
इतना ही नहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार वालों के अलावा उनका कोई वकील भी कोर्ट में नहीं पहुंचा। इस पूरे मामले में आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने Ex- parte order के लिए कोर्ट में आप्लिकेशन भी दिया है। अब मामले की अगली सुनवाई 10 फरवरी के दिन की जाएगी। आलिया ने नवाजुद्दीन पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने उनके साथ बद से बदत्तर बर्ताव किया। उन्हें बॉथरूम इस्तेमाल करने से रोका गया, कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया। वहीं पत्नी ने नवाजुद्दीन पर बच्चों की पढ़ाई का खर्च नहीं उठाने का भी आरोप लगाया है।
आलिया ने नवाज की मां पर भी लगाए आरोप
खबरों की मानें तो आलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां के बीच लंबे वक्त से प्रॉप्रटी को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों के बीच इसे लेकर कई बार कहासुनी भी हो चुकी है। इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां ने उनकी पत्नी आलिया के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज करवाया था। आपको बता दें कि नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया पहले दुबई में रहती थीं, लेकिन अब वो एक्टर के घर में ही रहती हैं। इस घर में नवाज की मां भी रहती हैं। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक नावजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार वालों की ओर से कोई भी जवाब या रिएक्शन नहीं आया है।