नक्सलियों ने कोल और बड़ी कंपनियों केखिलाफ की पोस्टरबाजी

ग्रामीण और जमीन मालिकों को उनका हक देने को कहा

78

हजारीबाग : झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान तेज है, इस बीच नक्सली भी खुद को दोबारा स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। नक्सलियों ने हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के कई इलाको में पोस्टबाजी की है। जिन जगहों पर पोस्टबाजी हुई है उनमें जोरदाग, पगार, चट्टीबारियातु, पचड़ा, केरेडारी शामिल हैं।

पोस्टर लगाने वाला नक्सली संगठन टीएसपीसी है। नक्सलियों ने पोस्टर में टीएसपीसी ने संगठन जिंदाबाद का नारा भी लिखा है, कर्णपुरा क्षेत्र बड़कागांव में चल रहे कोल माइंस पर दलाली करने वाले को इस पोस्टर के माध्यम से चेतावनी दी गयी है।

इस पोस्टर में एनटीपीसी से किसानों को उचित मुआवजा, तथा संघमित्रा प्रोजेक्ट सीसीएल द्वारा पचड़ा क्षेत्र के किसानों को उचित मुआवजा और नौकरी देकर कम्पनी खनन कार्य की शुरुआत करने के लिए कहा है।

इस पोस्टर में स्पष्ट चुनौती देते हुए कहा गया है कि अगर कंपनी उनकी इस मांग को पूरा नहीं करती तो उन पर फौजी कार्रवाई की जायेगी। आजाद नगर अम्बाजीत में एनटीपीसी द्वारा जमीन अधिग्रहण का उचित मुआवजा देने, अडानी कंपनी को जमीन षड्यंत्र कर अधिग्रहण नहीं करने की बात लिखी है।

नक्सली संगठन ने पोस्टर के माध्यम से निर्दोष लोगों को झूठा मुकदमा नहीं करने, चट्टी बारियातु कोल माइंस के कोयला खनन कार्य कर रही ऋत्विक कंपनी से ग्रामीणों की मांग पूरा करने का भी जिक्र किया है। केरेडारी के पगार, चट्टीबारियातु, केरेडारी में 11 बजे तक पोस्टर चिपका रहा।

नक्सलियों की इस पोस्टरबाजी से सुरक्षा बल एक्टिव हो गया है। पुलिस यह जानकारी इकट्ठा कर रही है कि कैसे यह पोस्टर चिपका और किसने चिपकाया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

 

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण 17 से