भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

168

पश्चिमी सिंहभूम : जिले के नक्सल प्रभावित सोनुआ थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने रविवार रात बैनर और पोस्टर बाजी करके एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। नक्सलियों ने रविवार रात सोनुआ थाना अंतर्गत सोनुआ-लोंजो मुख्य मार्ग और बांसकाटा तरफ जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगा दिए हैं। नक्सलियों ने दो से आठ दिसंबर तक प्लगा की 23वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया है। इसके अलावा नक्सलियों ने कोल्हान वन क्षेत्र में सीआरपीएफ का एफओबी कैंप जब तक रहेगा तब तक माओवादी के बुबी ट्रप रहने, का बैनर लगाया है। इसके अलावा बैनर में कई अन्य बातें लिखी गई हैं। सूचना मिलते ही सोनुआ थाना पुलिस ने पोस्टर और बैनर हटाना शुरू कर दिया।

 

ये भी पढ़ें : तेलंगाना : एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट की मौत की आशंका