शेरघाटी : 26 जनवरी को नक्सल प्रभावित इलाके इमामगंज के छकरबंधा नक्सली संगठन ने पेड़ पर पर्चा चिपका क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम कर दिया है। भाकपा माओवादी ने इमामगंज पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के छकरबंधा के बरहा गांव में एक पेड़ पर धमकी भरा परिचय चिपकाए है। पुलिस ने पर्चे को अपने कब्जे में ले लिया है। धमकी भरा पर्चा प्रशासन द्वारा अफीम की खेती नष्ट किए जाने के विरोध में है। पर्चा के माध्यम से बताया है कि गरीबों के द्वारा की जा रही अफीम की खेती को नष्ट करने वाले पुलिस दलाल और ट्रैक्टर मालिक को बुरा अंजाम भुगतना होगा। पर्चे में पुलिस दलाल को 6 इंच छोटा (गर्दन काटने) और अफीम की खेती को नष्ट करने वाले मालिक और उसके ट्रैक्टर को जला दिए जाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि नहीं मानने पर बुरा अंजाम होगा। परिचय में कथित पुलिस दलालों का नाम सत्येंद्र यादव बरहा,संजय प्रसाद बरहा,विनय यादव बरहा, गोरेलाल यादव कुरकुराथान, प्रमोद यादव बरहा हैं।
ये भी पढ़ें : ‘Bigg Boss OTT’ फेम मनीषा रानी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती