Police दबिश के कारण नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने का सिलसिला जारी

10 लाख का इनामी जोनल कमांडर सहित 5 माओ वादी नक्सलियों का सरेंडर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

304

रांची : झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत झारखंड पुलिस और  सीआरपीएफ को आज एक और बड़ी सफलता मिली है, ज़ब भाकपा माओवादी संगठन के 5 सदस्य आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले पांच नक्सलियों में से दो नक्सली अमरजीत यादव उर्फ टिंगू पर 10 लाख का इनाम था वो संगठन का जोनल कमांडर है जबकि 5 लाख इनामी सहदेव यादव और लटन संगठन में सब जोनल कमांडर है. संगठन के अन्य सदस्य  नीरू यादव उर्फ सलीम, संतोष भुईया उर्फ़ सुकन सब जोनल कमांडर है और अशोक बैंगा उर्फ अशोक पहरिया दस्ता सदस्य है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों के पास से भारी मात्र में हथियार बरामद किया है, जिनमें दो एके-47, एक इंसास राइफल, भारी मात्रा में मैगजीन, वायरलेस सेट शार्ट रेंज के साथ करीब दो हजार  जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है, अभियान आई जी अमोल होमकर ने कहा कि बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाका कौलेश्वरी सब जोन से माओ वादियों का लगभग सफाया हो गया है, आज का दिन झारखंड पुलिस और सी आर पी एफ के लिए ऐतिहासिक है, सी आर पी एफ के आई जी वी के विरधी  ने कहा कि अर्ध सैनिक बलों के लिए यह सफलता मील का पत्थर साबित होगा.

ये भी पढ़ें : Army MIG-21 Crash: भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त