रांची : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड समेत पूरे देश में एनडीए की प्रचंड जीत के लिए जनता का आभार। हमारी जीत जनता के विश्वास की जीत है उनका प्रेम, समर्थन और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास की गारंटी पर मोहर लगाते हुए लगातर तीसरी बार एनडीए को देश में पूर्ण बहुमत देने का काम किया है। सुदेश महतो ने मंगलवार को आए लोकसभा चुनाव के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गिरिडीह पर एनडीए उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी की जीत पर उन्होंने कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की जनता के स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास के कारण ही यह जीत संभव हो पाई है। गिरिडीहवासियों का यह प्यार और आशीर्वाद हमारी ताकत है। इसी ताकत के साथ हम गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे। इस ऐतिहासिक जीत के लिए परिश्रम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद।
ये भी पढ़ें : बिहार के पाटलिपुत्र से मीसा और जहानाबाद से राजद के सुरेंद्र यादव जीते