अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानव तस्करी और लैंगिक समानता पर चर्चा एवं मंथन की आवश्यकता : किरण डीएम

157

रांची : G20 के तहत सिविल सोसाइटी C20 की एक बैठक राजधानी के एक होटल में आयोजित की गयी, जिसमें मानव तस्करी, दिव्यांगता और लैंगिक समानता पर चर्चा हुई, इस बैठक में पांच राज्यों के 120 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं भगवान बिरसा मुंडा व भारत माता के फोटो पर पुष्पांजलि समर्पित कर किया. कार्यक्रम में सिविल 2023 के प्रमुख समन्वयक शॉ शेरपा किरण डीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मानव तस्करी एवं लैंगिक समानता को हमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर चर्चा करना पड़ेगा इसीलिए आज की कड़ी में आप सभी उपस्थित विभिन्न राज्यों एवं विभिन्न जिलों से आए हुए सभी गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का जो मंतव्य निकलेगा उससे उसके मूल को हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा करेंगे। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष काजल यादव अपने  ने कहा कि अपने संबोधन में कहा कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग आप सभी के द्वारा सुझाए गए सभी पहलुओं को बहुत ही प्रमुखता के साथ कार्य करने के लिए तत्पर होगा।

 

ये भी पढ़ें :  बागेश्वर बाबा का गुरजात में 10 दिनों के लिये लगेगा दरबार

 

द एशिया फाउंडेशन के कंट्री हेड नंदिता वरुआ ने कहा कि हमे जमीनी स्तर तक के लोगों के साथ जुड़ने और उन सभी को इस प्रकार के समस्याओं के साथ जूझ रहे लोगों को हर संभव मदद की प्रयास करें। हम तारीफ करते है C20 को जो उत्कृष्ट कार्य कर रहे वैसे गैर सरकारी संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर  इन कार्यों को चर्चा करें।कार्यक्रम में सेवा भारती के   जयनंदु अपने संबोधन में कहा कि आपको हमें खुशी इस बात की है जैसे 20 देशों का एक ग्रुप G 20 है कार्य कर रही है  उसी प्रकार से हम सबों के लिए C 20 कार्य कर रही है।और हम सबों को अपने क्षेत्र के वैसे बेहतरीन कार्य कर रहे सभी का स्वागत करना चाहिए।बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्ज्वल प्रकाश तिवारी ने कहा कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग आपके हर एक सुझाव का स्वागत करती है। आप सभी का  इस कार्यकर्म में जो भी बेहतर सुझाव  होगा जो हमारे आयोग के कार्य क्षेत्र में होगा उसको हम बेहतर करेंगे।  बाल कल्याण संघ के निदेशक संजय मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि इस G20 में 20 देशों ने मिल कर कार्य करने का प्रयास हो रहा है उसी प्रकार से  C20 भी  पूरे देश में सामाजिक संगठनों के बेहतरीन कार्य कर रहे वैसे प्रतिनिधि और उनके बेहतरीन कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन ढंग से उस समस्या को रख सके।। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल बिहार उड़ीसा उत्तर प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के  उत्कृष्ट कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन के प्रमुख ने भी अपना मंतव्य रखा।कार्यक्रम में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य सुनील कुमार मनोज कुमार एवं झारखंड के सभी जिलों के गैर सरकारी संस्था के लोगो ने भाग लिया।कार्यक्रम में बाल कल्याण संघ के प्रमोद वर्मा  अरविंद मिश्र शिवानी प्रिया ओम प्रकाश तिवारी स्नेहा कुमारी श्वेता कुमारी अंकित मिश्र सिद्धार्थ ने अहम योगदान रहा।