NEET SCAM :  पटना एम्स के तीन मेडिकल छात्र सीबीआई की हिरासत में, पूछताछ जारी

168

पटना: नीट पेपर लीक मामले में पटना सीबीआई को बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि, आज 18 जुलाई को दानापुर के पटना एम्स के तीन मेडिकल स्टूडेंट को सीबीआई पटना ने हिरासत में लिया है. तीनों मेडिकल स्टूडेंट्स से 3 घंटे तक कड़ी पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि ये तीनों स्टूडेंट 2021 बैच के मेडिकल के छात्र हैं, जो पटना एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. सीबीआई पटना द्वारा जब एम्स के हॉस्टल में तीनों स्टूडेंटस के कमरों की तलाशी ली गई तो उनके लैपटॉप और मोबाइल को भी जांच के लिए जब्त कर लिया गया.

 

ये भी पढ़ें: दुमका में युवती का अधजला शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

मेडिकल स्टूडेंटस ने किया विरोध :

वहीं, सीबीआई द्वारा तीनों को ले जाने के दौरान मेडिकल स्टूडेंटस ने इसको लेकर विरोध शुरू कर दिया. लेकिन काफी मशक्कत के बाद एम्स प्रशासन के आने के बाद सीबीआई ने तीनों को हिरासत में लिया.  जिसके बाद सीबीआई ने उनसे घंटों पूछताछ की. फिलहाल तीनों को हिरासत में सीबीआई रखी हुई है.