नेपाल के राष्ट्रपति अस्पताल में भर्ती, एक हफ्ते में दूसरी बार सीने में दर्द की शिकायत

86

नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल पिछले एक हफ्ते में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। हाल ही में भारत से इलाज कराकर नेपाल लौटे पौडेल को शनिवार सुबह सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब उनकी हालत सामान्य बताई जा ही है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति के निजी सचिव ने बताया कि पौडेल को अस्पताल के हृदय रोग विभाग में रखा गया है। उनकी हालत ठीक है। सूत्रों के मुताबिक पौडेल की तबीयत रात 2 बजे बिगड़नी शुरू हुई। इसके बाद उन्हें राष्ट्रपति के शीतल निवास से अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि उन्हें फिलहाल सीसीयू केबिन में रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि पौडेल को इसी हफ्ते शहीद गंगालाल राष्ट्रीय हृदय केंद्र में भर्ती कराया गया था। 78 वर्षीय पौडेल को ‘दिल का दौरा’ पड़ा जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। अस्पताल सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति पौडेल को ‘मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन’ हो रहा है जिसे आम भाषा में ‘हार्ट अटैक’ कहा जाता है। डॉक्टरों ने बताया कि ऐसी स्थिति मायोकार्डियम के एक हिस्से में रक्त के प्रवाह में कमी या रक्त खत्म होने के कारण होती है। राष्ट्रपति के हृदय के दाहिने कक्ष की एक धमनी में 70 प्रतिशत ब्लॉकेज था।

बता दें कि इसी साल अप्रैल में पौडेल को सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन स्थिति में सुधार न होने के बाद उन्हें नेपाल से दिल्ली ले जाया गया। इसके बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज कराया गया जहां उनके फेफड़ों में संक्रमण पाई गई थी।