आम लोगों के लिए खुला सदर अस्पताल का नया भवन

398

सूत्रकार, शिखा झा

रांची : राजधानी रांची के सदर अस्पताल की बिल्डिंग नंबर दो पूरी तरह बनकर तैयार है. पिछले कुछ वर्षों में इस भवन का निर्माण देखा गया है। भवन का निर्माण 2007 में शुरू हुआ। 2014 में मुख्य संरचना का निर्माण पूरा हुआ। इसके बावजूद ठेकेदार सदर अस्पताल प्रबंधन को समय पर डिलीवरी नहीं दे पा रहा था. इस प्रकार ठेकेदार व सदर अस्पताल प्रबंधन को कोर्ट से फटकार मिली. इंतजार अब खत्म हुआ। आज राज्य के साथ मंत्री  बन्ना गुप्ता द्वारा आम लोगों के लिए नया भवन खोल दिया जाएगा। बिल्डिंग नंबर दो में इमरजेंसी, ओपीडी और ब्लड जांच की सुविधा होगी। चूंकि सदर अस्पताल में पहले से ही क्षेत्र के विशेषज्ञ कार्यरत हैं, इसलिए अतिरिक्त सुपर स्पेशियलिटी विभाग स्थापित किए जाएंगे। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. खेतान के मुताबिक पुराने ढांचों में इंडोर वार्ड बनाए जाएंगे. जहां मरीजों को लंबे समय तक रखा जाएगा। सदर अस्पताल का भवन 2 आज औपचारिक रूप से स्वास्थ्य मंत्री के उद्घाटन भाषण के बाद जनता के लिए खुल जाएगा। सदर अस्पताल पर अब तक 350 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। जिसमें 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी शामिल है।