Nexal Attack News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 10 जवान शहीद, 1 ड्राइवर की भी गई जान

394

छत्तीसगढ़/रांची : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को हुए बड़े नक्सली हमले में 10 DRG जवानों के साथ एक ड्राइवर की मौत हो गई है। बता दे की गीदम शहर के रहने वाले धनीराम पिछले 5 सालों से ड्राइवरी का काम करते थे। कुछ महीनों से वो जवानों को टेम्पो ट्रैक्स वाहन में लाना और ले जाना करते थे। मंगलवार को धनीराम यादव अपने परिवार को बिना बताए जवानों को वाहन में अरनपुर लेकर गए थे, लेकिन बुधवार को वह दोबारा वापस घर नहीं लौटे। मृतक धनीराम के परिवार में पत्नी और उनके दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे स्कूल की पढ़ाई करते हैं। परिवारवालों ने बताया की धनीराम ही उनके जीने का सहारा था। इस घटना से उनका सब कुछ बर्बाद हो गया है। वहीं बता दे कि नक्सलियों ने जवानों के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी धमाका किया है। सूचना मिलने के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है। मृतकों में डीआरजी के 10 जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इसकी चपेट में जवानों का वाहन भी आ गया।

 

ये भी पढ़ें : बंगाल सरकार अधूरी परियोजनाओं की समीक्षा करेगी