बेलडांगा विस्फोट मामले में एनआईए ने अदालत से यूएपीए की धारा जोड़ने का किया अनुरोध

111

मुर्शिदाबाद : बेलडांगा विस्फोट मामले में एनआईए ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की एक धारा जोड़ने के लिए विशेष एनआईए अदालत में एक याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई आज होगी। जांचकर्ताओं की ओर से यूएपीए की धारा 16 और 18 जोड़ने का आवेदन दिया गया है। जांच एजेंसी का मानना ​​है कि आरोपी उग्रवादी गतिविधियों में शामिल हैं। इसलिए इस खंड को जोड़ने का अनुरोध किया गया है।

उल्लेखनीय है कि एनआईए ने पिछले साल अक्टूबर में बेलडांगा विस्फोट की जांच अपने हाथ में ली थी। जनवरी में मुर्शिदाबाद के बेलडांगा पुलिस स्टेशन के रामेश्वरपुर इलाके में एक विस्फोट हुआ था। आरोप था कि सॉकेट बम बांधते समय विस्फोट हुआ। विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने विस्फोट स्थल की तलाशी ली और एक क्षतिग्रस्त घर से 75 सॉकेट बम बरामद किए। साथ ही बम बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया ।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस ने जांच शुरू की। घटना के तीन महीने के अंदर पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। पूछताछ के दौरान बड़ी जानकारियां सामने आईं। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस घटना की जांच अपने हाथ में ले ली। एनआईए ने दिल्ली में एफआईआर दर्ज की। वहीं एसटीएफ ने भी विस्फोटक सप्लायर मुक्तार खान को गिरफ्तार कर लिया।