NIA की टीम ने बोकारो में बच्चा सिंह के घर पर मारा छापा

328

बोकारो : आज सुबह से ही झारखंड में एनआईए की छापेमारी चल रही है. बता दे कि एनआईए ने मंगलवार तड़के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी आवासीय कॉलोनी में 4 ठिकानों पर छापेमारी की. रांची एनआईए की टीम ने यह कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार मजदूर संगठन समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह व अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े मामले को लेकर की जा रही है. फिलहाल छापेमारी के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा. मंगलवार सुबह रांची से बोकारो पहुंची राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम बोकारो जिला स्थित बोकारो थर्मल स्थित निशानहाट कॉलोनी स्थित वर्तमान बच्चा सिंह के डीवीसी आवास समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. बच्चा सिंह के साथ ही नागेश्वर महतो और संजय तुरी के आवासों पर भी छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि बच्चा सिंह बोकारो थर्मल प्लांट में सप्लाई मजदूर का काम करता है. ट्रेड यूनियन कमेटी पर 2008 में प्रतिबंध लगाया गया था. बता दे कि इस संस्थान को भाकपा माओवादी संगठन का हिस्सा मानते हुए प्रतिबंध लगाया गया था. साल 2022 में कोर्ट ने यह बैन हटा लिया था. अब एक बार फिर भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े मामले को लेकर एनआईए की छापेमारी जारी है. पिछले महीने भी कोल्हान के कुछ जिलों में छापेमारी की गई थी.

 

ये भी पढ़ें : शादी के सात महीने बाद युवक का लटका हुआ शव बरामद