नौ बार के सांसद वासुदेव आचार्य का निधन

वे 81 वर्ष के थे

78

 

कोलकाता, सूत्रकार : अनुभवी सीपीएम नेता और बांकुड़ा से नौ बार के सांसद वासुदेव आचार्य का निधन हो गया। सोमवार दोपहर को तेलंगाना के हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में उनका निधन हुआ। वे 81 वर्ष के थे। यह सीपीएम नेता लंबे समय से बुढ़ापे की कई तरह की बीमारियों से पीड़ित थे।

वासुदेव का जन्म 11 जुलाई 1942 को पुरुलिया में हुआ था। वे छात्र जीवन में ही वामपंथी आंदोलन से जुड़ गये थे। वे विभिन्न प्रकार के आदिवासी आंदोलनों और हस्ताक्षर अभियानों में पश्चिमी क्षेत्र के नेताओं में से एक थे। वासुदेव 1980 में बांकुड़ा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार सांसद चुने गए थे। इसके बाद वह 2014 तक वहां के सांसद रहे। वे रेलवे कर्मचारी आंदोलन के नेताओं में से एक थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह तृणमूल उम्मीदवार और अभिनेत्री मुनमुन सेन से हार गए थे। वासुदेव लंबे समय तक सीपीएम केंद्रीय समिति और राज्य समिति के सदस्य थे।