TMC के 40-55 MLA हमारे संपर्क में- निशीथ प्रमाणिक

क्या दिसंबर में बंगाल में होगा खेला?

125

कूचबिहारः बंगाल बीजेपी के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि, दिसंबर में राज्य में खेला होगा। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के बाद अब कूचबिहार के भाजपा के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि मैं पूरे राज्य की स्थिति और तृणमूल कांग्रेस की स्थिति के बारे में कहने की जिम्मेदारी ले रहा हूं, तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक और नेता हमारे संपर्क में हैं।

तृणमूल कांग्रेस ताश के पत्तों की तरह खड़ी है। ताश के पत्तों का वह घर कभी भी ढह जाएगा। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल के 40-45 विधायक उनके संपर्क में हैं।
कूचबिहार के सांसद और गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने पार्टी की बैठक में इस तरह की टिप्पणी की। इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद निशीथ प्रमाणिक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह नहीं जानते कि 2024 के बाद वह कहां होंगे।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का दावा-टीएमसी 40-45 विधायक संपर्क में
शुभेंदु अधिकारी बार-बार कह चुके हैं कि दिसंबर में धमाका होगा। शनिवार को डायमंड हार्बर के लाइट हाउस मैदान में विपक्षी दल के नेता ने कहा था, “मैं दिसंबर में फिर आऊंगा।

जीत का जश्न मनाया जाएगा। लड्डू लेकर आऊँगा, लेकिन कारण नहीं बता रहा हूं।” अब शुभेंदु के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल के 40-45 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। कुछ दिनों बाद तृणमूल कांग्रेस ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी।

इसके जवाब में उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि ये कभी सच नहीं बोलते? वह सोने की चोरी में शामिल हैं।

हम जानते है अब कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वह न तो बांग्लादेशी है और न ही भारतीय। उनका कोई मूल्य नहीं है।

तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा कि 2021 के चुनाव में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने दैनिक यात्रा की तरह यात्रा की थी, फिर से 200 पार नहीं की है। 77- इस पर अटकना पड़ा था और यह भी धीरे-धीरे 70 हो गया है।

इसे भी पढ़ेंः  मोदी मौत के सौदागर है : कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला

लोडशेडिंग में जीत हासिल करने वाले नेता प्रतिपक्ष को नहीं पता कि अब कितने विधायक उनके साथ हैं। निशीथ प्रमाणिक 2024 के चुनाव में हारेंगे। वह नहीं जानते कि उसके बाद वह कहां रहेंगे?”

विधानसभा चुनाव में भाजपा का 200 सीटों का सपना चकनाचूर हो गया था। उसके बाद तृणमूल से जिन लोगों ने चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे।

उनमें से अर्जुन सिंह, राजीव बनर्जी, मुकुल रॉय जैसे नेता वापस लौट गये। बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो जैसे नेता भी तृणमूल में शामिल हो गए। अब राज्य में पंचायत चुनाव के पहले फिर से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है।