सिलीगुड़ी में कार्यक्रम के दौरान अचानक बिगड़ी नितिन गडकरी की तबीयत

1206 करोड़ रुपये की लागत वाली 3 NH परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

121

सिलीगुड़ीः पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी।

इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय अस्पताल से एक टीम पहुंचा। चिकित्सकों ने केंद्रीय मंत्री का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के मुताबिक शुगर लेवल कम होने के कारण गडकरी की तबीयत बिगड़ गयी थी।
हालांकि सिलीगुड़ी में कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 1206 करोड़ रुपये की लागत वाली 3 NH परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इसी कार्यक्रम के दौरान ही गड़करी की अचानक तबीयत बिड़ गयी। इसकी सूचना मिलते ही सुकना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक टीम पहुंची और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। फिलहाल नितिन गडकरी की तबीयत ठीक है।

इसे भी पढ़ेः निशीथ और शुभेंदु के बचाव में उतरे BJP प्रदेश अध्यक्ष