ये लोग कितने भी हाथ मिला लें लेकिन….विपक्ष की महाबैठक पर बोले अमित शाह 

85

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पटना में हो रही विपक्षी दलों की बैठक पर हमला किया है। अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दलों के लोग कितने भी हाथ मिला लें लेकिन इनके दिल नहीं मिलने वाले हैं। अमित शाह ने कहा कि ये कभी साथ नहीं आ सकते हैं। 2024 में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा पटना में विपक्षी एकता के नाम पर फोटो सेशन हो रहा है। वे एक मंच पर आकर संदेश देना चाहते हैं कि बीजेपी को 2024 में चुनौती देंगे। अमित शाह ने कहा कि ये कभी साथ नहीं आ सकते हैं। अगर किसी तरह ये साथ आ भी जाते हैं तो इनकी हार तय है। 2024 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी।

वहीं दूसरी तरफ ओडिशा के कालाकांडी से बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी बैठक पर तंज किया। उन्होंने कहा कि जब में नीतीश कुमार को राहुल गांधी का स्वागत करते हुए देखता हूं तो लगता है राजनीति में क्या से क्या हो गया। उन्होंने कहा कि लालू यादव को 22 महीने और नीतीश कुमार को 20 महीने के लिए राहुल गांधी की दादी ने जेल में बंद कर दिया था। दोनों नेता महीनों तक जेल की सलाखों के पीछे थे लेकिन आज ये सभी गलबहियां कर रहे हैं। ये देख के मुझे बहुत आश्चर्य हो रहा है।

इसे लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती है कि उसने सार्वजनिक तौर पर यह मान लिया है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं हरा सकती है। बता दें कि बिहार में बीजेपी विरोधी दलों की बैठक हुई। इस बैठक में देश के 15 दलों के नेता शिरकत कर रहे हैं। विपक्ष के इस महामिलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, महबूबा मुफ्ती,दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा, सीताराम येचुरी, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, फारूख अब्दुल्ला जैसे बड़े विपक्षी नेता शिरकत किया।