आप की आंधी को कोई नहीं रोक सकता : अरविंद केजरीवाल
अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन BJP में शामिल हो जाएं तो उन्हें रिहाई मिल जाएगी
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की इन दिनों मुश्किलें लगातार बढ़ी हुई है। मंगलवार को जेल में बंद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने इस्तीफा सौंप दिया तो बीजेपी और कांग्रेस पूरी तरह से आप सरकार पर हमलावर हो गई है। आज इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन किया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ‘अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन BJP में शामिल हो जाएं तो उन्हें रिहाई मिल जाएगी’।
हमारे मंत्रियों को झूठे केस में गिरफ़्तार करके ये दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं। मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि दिल्ली के काम बिल्कुल नहीं रुकेंगे। https://t.co/0jLkjvHBIe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 1, 2023
क्या कहा केजरीवाल ने…
केजरीवाल ने बयान देते हुए कहा कि ..ये बस AAP को रोकना चाहते हैं, पंजाब में हम जीते तो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ।AAP आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकते, उसे कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया और AAP का समय आ गया है ।
शराब नीति बहाना
शराब नीति को लेकर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि ‘शराब नीति बहाना है इसमें कोई घोटाला नहीं हुआ। असल में PM चाहते हैं कि दिल्ली में हो रहा अच्छा काम रुक जाए। हमने सबसे अच्छा काम शिक्षा और स्वास्थय क्षेत्र में किया है हुआ और दोनो मंत्रियों को जेल में डाल दिया। मैं आश्वासन देता हूं कि काम नहीं रुकेगा।