चक्रधरपुर : सिंहभूम लोकसभा के चक्रधरपुर प्रखंड के बरकानी गांव में सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश दिखा। इसका असर सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में देखने को मिला। ग्रामीणों ने एकजुट होकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया। पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर प्रखंड बूथ संख्या 83 प्राथमिक विद्यालय बारकनी के मतदान केंद्र में एक भी मतदाता नहीं पहुंचे। मतदाताओं को समझने के लिए चक्रधरपुर अंचल अधिकारी व टोकलो थाना प्रभारी परमेश्वर उरांव पहुंचे लेकिन मतदाता पदाधिकारी का बात तक नहीं सुनी। ग्रामीणों का एक ही मांग है कि गांव में सड़क व पेयजल की सुविधा नहीं होने के कारण वोट बहिष्कार किया जा रहा है। लगातार जिला प्रशासन से सड़क व पेयजल संकट को लेकर अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक गांव में सड़क तक नहीं बना। पक्की सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि वर्षा के दिनों में सड़क पूरी तरह से कीचड़मय हो जाती है। गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाई होती है। स्थानीय जनप्रतिनिधि को भी लगातार पत्राचार किया गया था, लेकिन इसका समाधान नहीं हो पाया जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। इधर, पीठासीन पदाधिकारी के मुताबिक एक घंटा हो चुका है, लेकिन एक भी मतदाता मतदान केंद्र नहीं पहुंचे।
ये भी पढ़ें : कबाड़ी की दुकान में विस्फोट, तीन बच्चों और एक अधेड़ की मौत