अपने को खोने के बाद कोई पैसा नहीं चाहता, न्याय चाहता है: दिलीप

भाजपा नेता ने मुआवजे की घोषणा पर कसा तंज

146

 

कोलकाता: सीएम ममता बनर्जी की घोषणा पर बीजेपी के केंद्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने गुरुवार को तंज कसा। उन्होंने कहा कि बुधवार को ममता बनर्जी ने चुनावी हिंसा में मरने वालों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और परिवार के एक सदस्य को होम गार्ड की नौकरी, इससे क्या होगा। मुख्यमंत्री की घोषणा पर कटाक्ष करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि अपने परिजन को खोने के बाद कोई पैसा नहीं चाहता, हर कोई जीवन की सुरक्षा चाहता है, न्याय चाहता है।

इसके साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा मौत की गणना पेश करने को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया। उनका दावा है कि 47 लोगों की मौत हुई है और मुख्यमंत्री 19 लोगों की बात कर रही हैं। ममता पर तंज कसते हुए दिलीप ने कहा कि वह सब कुछ देख नहीं सकतीं, सुन भी नहीं सकतीं। बीजेपी नेता ने दावा किया कि मीडिया में पेश की गई जानकारी को किसी भी तरह से नकारा नहीं जा सकता।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि काउंटिंग के दिन भारी धांधली हुई है। उनकी शिकायत पर मतगणना के दिन ही बीडीओ ने फोन काट दिया। सूत्रों की मानें तो राजभवन के पीस रूम में वोट से जुड़ी 7500 शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिन्हें कोर्ट में जमा किया जाएगा। दिलीप घोष के मुताबिक, ऐसी हजारों शिकायतें राज्य चुनाव आयोग को सौंपी गई हैं लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला।