रामगढ़ : राज्य के रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज से नामांकन का कार्य शुरू किया जाएगा. नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. डीसी माधवी मिश्रा ने एसपी पीयूष पांडेय और चुनाव अधिकारियों और कर्मियों के साथ इसका जायजा भी लिया. डीसी-एसपी ने नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया और सुरक्षा बलों की तैनाती करने ,वीडियोग्राफी कराने और बैरिकेटिंग करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन कार्य शुरू हो जाएगा, जो 7फरवरी तक चलेगा,8 फरवरी को स्क्रूटनी,10 फरवरी तक नाम वापसी किया जा सकेगा.वहीं 27 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को मतगणना होगा.
यह भी पढ़ें — पांच साल बाद हिट एंड रन मामले में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव को 8 साल की सजा और 1 लाख जुर्माना