एक हजार करोड़ केअवैध खनन के लिए मैं नहीं, एसपी और डीएमओ देंगे सही जवाब : साहेबगंज डीसी

सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से कानून के दायरे में रहकर की बात

134

रांची : संतालपरगना क्षेत्र में एक हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से सोमवार को सुबह करीब 11 बजे से शाम छह बजे तक सात घंटे तक पूछताछ की । ईडी ने अवैध खनन से संबंधित उनसे कई सवाल किए, जिसमें डीसी ने साहिबगंज के एसपी और जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) अवैध खनन के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उनके सवालों का बेहतर जवाब ये दोनों अधिकारी ही दे सकते हैं।

सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को नहीं दिया रिपोर्ट

ईडी ने गंगा नदी में अवैध स्टोन चिप्स लदे ट्रकों सहित डूबने वाले मालवाहक जहाज मामले में गलत तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट सरकार व सीनियर अफसर को भेजने के मामले में जब उपायुक्त से सवाल किया तो उपायुक्त ने कहा कि रिपोर्ट जिला खनन पदाधिकारी ने बनाई थी। उन्होंने उस रिपोर्ट को अग्रसारित किया था। उन्होंने आगे कहा कि रिपोर्ट में अगर तथ्य गलत थे तो इसके लिए जिला खनन पदाधिकारी ही जवाब दे सकते हैं। जहां तक वह रिपोर्ट मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा तक पहुंचने की बात है तो उन्होंने उक्त रिपोर्ट की कॉपी पंकज मिश्रा को नहीं दी है। नीचे का कोई पदाधिकारी उक्त रिपोर्ट दिया होगा। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

एफआईआर दर्ज करना पुलिस का काम, एसपी ही दे सकते हैं सही जवाब

उपायुक्त ने ईडी की पूछताछ में यह भी बताया कि जहाज हादसे में जांच रिपोर्ट में नाव यातायात संचालन समिति के पदाधिकारी दाहू यादव व अन्य भी दोषी पाए गए थे। दाहू यादव पर केस क्यों दर्ज नहीं हुआ, यह जानकारी वहां के एसपी दे सकते हैं। एफआइआर करना पुलिस का काम है। बेहतर जानकारी वहां के एसपी ही दे पाएंगे। उपायुक्त रामनिवास यादव ने पंकज मिश्रा से फोन पर बातचीत को स्वीकारा है, लेकिन यह भी कहा है कि उन्होंने जो भी किया है कानून के दायरे में रहकर किया है। कहीं भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है।

यह भी पढ़ें — 9 घंटे की पूछताछ में इरफान बोले , ना सरकार गिराने की रची साजिश और ना ही विधायकों को दिया लालच