IED ब्लास्ट मामले में कुख्यात नक्सली अमन गंजू और जतरू खेरवार को NIA ने लिया रिमांड पर

296

सूत्रकार, शिखा झा

रांची : एनआईए ने चर्चित नक्सली कमांडर अमन गंजू और जटरू खेरवार को हिरासत में लिया है। एनआईए अगले तीन दिनों तक बुलबुल जंगल में आईडी ब्लास्ट को लेकर अमन और जटरू से पूछताछ करेगी। आज से पूछताछ शुरू की जाएगी।लोहरदगा के गंभीर रूप से नक्सल प्रभावित बुलबुल जंगल में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में कई आईडी विस्फोट हुए। इस दौरान कई तरीके अपनाए गए। इसके अतिरिक्त, विस्फोट में सीआरपीएफ के कई सदस्य घायल हो गए। बुलबुल जंगल में हुए विस्फोट के बाद लोहरदगा पेशर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.जिसे एनआईए ने टेकओवर कर लिया था। इस धमाके की प्लानिंग में संभवत: काफी प्रभावशाली नक्सली शामिल हैं. इस संबंध में अमन गंझू से पूछताछ की जाएगी। जानकारी से संकेत मिलता है कि कई जगहों पर अभी भी गोला-बारूद गुप्त रूप से रखा हुआ है। कई स्थानों से गोला बारूद बरामद हुआ है। अमन से एनआईए यह जानकारी हासिल करेगी और कहां-कहां विस्फोटक छुपाकर रखे गये हैं। सिर्फ 3 दिन की रिमांड मंजूरी दी गई। रांची के बिरसा मुंडा जेल में दोनों नक्सली बंद हैं।

ये भी पढ़ें :  33 घंटे तक बंद रहेगा राजेंद्र चौक से रेडिसन चौक का मार्ग