नयी दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा को लेकर सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम के दौरे के बाद अब बंगाल में हिंसा की जांच के लिए बीजेपी की पांच सदस्यीय महिला सांसदों की टीम बंगाल आएगी। पंचायत चुनाव के बाद महिलाओं पर हिंसा को लेकर महिला सांसदों की 5 सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल का दौरा करेगी और पीड़ित महिलाओं की फरियाद सुनेगी।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासिचव अरुण सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस टीम में सरोज पांडेय (संयोजक), म.प्र, रमा देवी (सांसद), अपराजिता सारंगी ( सांसद), कविता पाटीदार (सांसद) और संध्या रे (सांसद) शामिल हैं।
अरुण सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों में महिलाओं पर हुए अत्याचार की जांच के लिए महिला सांसदों की टीम बनाई है। यह समिति पश्चिम बंगाल के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेगी और विशेष कर हिंसा प्रभावित महिलाओं से बातचीत करेगी।
बता दें कि बंगाल पंचायत चुनाव और उसके बाद हुई हिंसा में अब तक 50 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं। इसके साथ ही सैंकड़ों लोग हिंसा में घायल हुए हैं। बीजेपी का आरोप है कि कई परिवार अभी भी बेघर है।
सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने दक्षिण बंगाल से लेकर उत्तर बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया था और आरोप लगाया था कि बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा ने प्रजातंत्र को शर्मसार किया है।
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान शर्मनाक हिंसा और निर्दोष लोगों की हत्या हुई। गौरतलब है कि सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि लेफ्ट और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मारे गए, लेकिन इस मामले पर सीताराम येचुरी और कांग्रेस पूरी तरह से चुप हैं।उन्होंने कहा कि सांसदों की एक टीम उनके नेतृत्व में हिंसा की जांच करने गई थी।